गौवंश की हत्या को किसी कीमत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : सजीव मन्हास

गौवंश की हत्या को किसी कीमत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : सजीव मन्हास

दसूहा 12 जुलाई ( चौधरी ) : आज भाजपा जिला देहाती प्रधान संजीव मन्हास ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा के पंजाब में गौऊ हत्या करने वाले कई पापियों के काले कारनामे सामने आते रहते हैं ऐसे एक मामला दसूहा में कुछ दिन पहले गायों से भरा हुआ ट्रक चर्चा में आया था।जिसकी जानकारी पुलिस स्टेशन तक भी पहुंचाई गई परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।मैं समझता हूं के कुछ शरारती तत्व ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।जिससे हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाई जाए और वह लोग पंजाब कि अमन शांति को भंग करना चाहते हैं। इसे हम सभी को मिलकर रोकना होगा।

इस मौके संजीव मन्हास ने पंजाब की कैप्टन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा के गौऊ हत्या के मामले पंजाब में हमेशा आते रहते हैं पर पंजाब सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।मन्हास ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते कहां के गोवंश की हत्या को किसी कीमत पर भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मन्हास ने पंजाब सरकार से मांग की है जो घटना दसूहा में कुछ दिन पहले हुई थी उसकी  तुरंत जांच की जाए और आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए। इस मौके पर मंडल प्रधान दसूहा कुंदन लाल ,कैप्टन कर्ण सिंह, मंगल सिंह राणा आदि उपस्थित थे!

Related posts

Leave a Reply