UPDATE..13 वर्षीय पांचवीं कक्षा की छात्रा से जबरदस्ती बलात्कार करने वाले चाचा को भेजा जेल

13 वर्षीय पांचवीं कक्षा की छात्रा से जबरदस्ती बलात्कार करने वाले चाचा को भेजा जेल
दसूहा / होशियारपुर (चौधरी) : 13 वर्षीय पीड़ित बच्ची ने थाना दसूहा मे शिकायत दर्ज करवाई है कि वह गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा पांचवीं की छात्रा है।उसके मां-बाप की मृत्यु हो चुकी है।वह अपनी बुआ के साथ गांव कौलपुर मे रह रही है। 11 जुलाई को वक्त करीब साढे 10 बजे वह अपने घर थी,कि ज्योति पुत्री महिंदर पाल मेरे घर में आई तथा कहा कि दुकान तक मेरे साथ चलो।ज्योति भी रिश्ते में मेरी बुआ लगती है।वह दुकान के बहाने मुझे अपने घर ले गई।घर में उसका भाई जसकरण उर्फ लड्डू भी मौजूद था।

बुआ मुझे उसके पास छोड़कर वहां से चली गई। तो जसकरण उर्फ लड्डू ने मेरी मर्जी के खिलाफ मेरे साथ बलात्कार किया।मैंने जोर जोर से शोर मचाया। इतने मे मेरी ताई मुझे ढूंढते हुए आ गई।उसने मुझे जसकरण से छुडवाया।मेरी ताई तथा बुआ ने आज मुझे सिविल अस्पताल दसूहा में पहुँचाया।यहां मैं उपचाराधीन हूं।दसूहा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारा 376 पोक्सो एकट के अधीन जसकरण उर्फ लड्डू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
आज दसूहा पुलिस ने जसकरण सिंह उर्फ लड्डू को अदालत में आज पेश किया। जिसे अदालत द्वारा जेल भेजने के हुुक्म जारी किए गए हैं। दसूहा पुलिस ने उसे होशिियारपु जेल भेज दिया है।

Related posts

Leave a Reply