शादी के बाद ही दहेज के लिए तंग परेशान करने पर पति तथा ससुराल पर धारा 406,498 ए के अधीन केस दर्ज

शादी के बाद ही दहेज के लिए तंग परेशान करने पर पति तथा ससुराल पर धारा 406,498 ए के अधीन केस दर्ज

दसूहा 14 जुलाई (चौधरी) : पलविंदर कौर पुत्री सतनाम सिंह निवासी सगरां थाना दसूहा ने 18 सितंबर 20 19 को एस एस पी होशियारपुर को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी शादी वर्ष 2017 में कुलविंदर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी राज पुर कंडी थाना गढ़दीवाला के साथ हुई थी।शादी के बाद ही उसका पति तथा ससुराल परिवार दहेज के लिए तंग परेशान करने लग गए तथा मुझे घर से निकाल दिया।इस शिकायत की छानबीन मुख्य अधिकारी महिला होशियारपुर की तरफ से कर डी ए लीगल की राय के बाद एस एस पी होशियारपुर के आदेश पर आरोपी पति तथा ससुराल परिवार पर धारा 406 , 498 ए के अधीन केस दर्ज कर लिया गया है।

Related posts

Leave a Reply