जे.सी.डी.ए.वी कॉलेज दसूहा के एम एस.सी गणित समेस्टर तृतीय के विद्यार्थियों का शानदार प्रर्दशन

दसूहा / होशियारपुर ( चौधरी ) पंजाब  यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा घोषित किए गए एम.एस.सी गणित समैस्टर  तृतीय के परिणामों में जे.सी.डी.ए.वी कॉलेज दसूहा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस सबंधी काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ अमरदीप गुप्ता ने बताया कि अर्षदीप कौर ने  73.2 अंक ,परमिंदर सिंह ने 72.2 अंक और आंचल शर्मा ने 70.2 अंक प्राप्त कर क्रमश कॉलेज में पहला,दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है।प्रिंसीपल डाॅ अमरदीप  गुप्ता  ने इस शानदार परिणाम की वधाई विद्यार्थियों को देते हुए  इस का श्रेय विभागाध्यक्ष प्रो.रोकश महाजन,डाॅ.भानु गुप्ता , प्रो अमित शर्मा,प्रो सुखपाल राणा,प्रो प्रियंका और प्रो.मनप्रीत कौर को दिया।

Related posts

Leave a Reply