एस वी जे सी डी ए वी पब्लिक स्कूल दसूहा का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी रहा शत -प्रतिशत

एस वी जे सी डी ए वी पब्लिक स्कूल दसूहा का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी रहा शत -प्रतिशत

दसूहा 16 जुलाई (चौधरी ) : एस वी जे सी डी ए वी पब्लिक स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर से अपनी परम्परा को निभाते हुए सत्र 2019-2020 सी बी एस सी द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में अपनी शैक्षणिक योग्यता को प्रामाणित किया। विद्यालय का परिणाम 100% रहा जिसमे  जशन जाम्बा ने 95.2%अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला , रोहित शर्मा ने 94.6% अंक प्राप्त कर दूसरा, अनन्य रामपाल तथा ईशान ने 93%अंक प्राप्त कर तीसरा तथा गरिमा ने 90.2 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय के 224  विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।

जिनमें से 5 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।26 विद्यार्थियों ने 80-90,40 विद्यार्थियों ने 70-80 अंक प्राप्त किए।  91 विद्यार्थियों ने हिंदी,14 विद्यार्थियों ने सोशल सांइस में, 8 विद्यार्थियों ने इंग्लिश तथा 6 विद्यार्थियों ने मैथ्स में 90से अधिक अंक प्राप्त किए। 4 विद्यार्थियों ने हिंदी तथा 2 विद्यार्थियों ने सोशल सांइस में 100%अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री एस शर्मा ने सभी मेधावी ,होनहार तथा सफलता प्राप्त करने वाले  छात्रों, उनके मार्गदर्शक सुयोग्य अध्यापकों को बथाई देते हुए इस शानदार प्रदर्शन और सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के अथक परिश्रम दृढ़ निश्चय, अध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन तथा अभिभावकों के सहयोग को दिया।

Related posts

Leave a Reply