2 करोना पाॅजटिव केस मिलने से जाने कहा मचा हडकंप

2 करोना पाॅजटिव केस मिलने से जाने कहा मचा हडकंप

दसूहा 16 जुलाई (चौधरी) : आज दसूहा के मोहल्ला कैंथां तथा गावं ढड्डर में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से दसूहा में हडकंप मच गया है। उक्त जानकारी  देते हुए डा एस पी सिंह ने बताया की आज दसूहा के इलाके में दो करोना पोजीटिव केस पाए गए हैं। जिनमें एक राकेश वोहरा मोहल्ला कैंथा जो की दसूहा का रहने वाला है तथा अपनी दुकान करता है और पिछले कुछ समय से टाईफाइड का मरीज हैं।

इसके अलावा दूसरा जगदीश सिंह गावं ढड्डर का रहने वाला हैं जो की गुजरात में पोकलेन मशीन चलाता है तथा पिछले हफ्ते ही गुजरात से अपने गावं में आया हैं तथा आते ही सेहत विभाग की तरफ से उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया।उन्होंने बताया की अब सेहत विभाग की टीम उक्त पोजीटिव केसों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री लेकर इनके सम्पर्क में आये लोगों के सैंपल लेकर टेस्ट करवाए जाएंगे।यहां यह भी उल्लेखनीय है कि आज कैंथा में पाॅजिटिव आया मरीज पहला स्थानीय मरीज है।अब तक जितने भी मरीज दसूहा मे आए थे बाहर से ही आए थे ।

Related posts

Leave a Reply