BIG NEWS : दसूहा के निवासी महिंद्र सिंह की रिपोर्ट आई करोना पाॅजटिव

दसूहा / होशियारपुर ( चौधरी ) : आज दसूहा (होशियारपुर) के मोहल्ला कैंथां वार्ड नंबर 11 में एक करोना पॉजिटिव केस सामने आया है। इस मौके पर डाॅ एस पी सिंह अपनी रेपिड रिस्पॉन्स टीम घोगरा प्रमोद गिल,अमरजीत सिंह, सुनील को लेकर मरीज के घर पहुंचे।उक्त जानकारी देते हुए डाॅ एस पी सिंह एस एम ओ पी एच सी मंड पंधेर ने बताया की उक्त मरीज जिसका नाम महिंद्र सिंह पुत्र मंगल निवासी मोहल्ला कैंथा निवासका दसूहा का रहने वाला हैं।

उक्त मरीज की छाती में तकलीफ होने के कारण 11 जून को सिविल अस्पताल दसूहा में ले जाया गया तथा जिसको बाद में होशियारपुर सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। उसके बाद मरीज कुछ दिन शिवम अस्पताल रहने के बाद कल एस जी एल अस्पताल जालंधर चला गया। जहां उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया था जिसकी रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आई है। इस समय मरीज सिविल अस्पताल जालंधर में जेरे इलाज हैं।

Related posts

Leave a Reply