दसूहा पुलिस ने 1000 हजार बोतल जहरीली शराब सहित पिता,पुत्र को किया गिरफ्तार


दसूहा 23 सितंबर (चौधरी ) : दसूहा पुलिस ने नाकेबंदी दौरान भारी मात्रा में शराब सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।इस सबंधी एस एच ओ दसूहा गुरदेव सिंह ने बताया कि ए एस आई राजेश कुमार पुलिस पार्टी सहित हाजीपुर टी प्वाइंट पर मौजूद था तो मुकेरियां साइड से एक कार मार्का इंडिका नंबर पी बी 37 बी 8519 आई जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे। जिसका नाम पता पूछा गया।जिसमें कार चालक ने अपना नाम बाॅबी सिंह पुत्र जिंदर सिंह उर्फ जसविंदर सिंह तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम जिंदर सिंह उर्फ जसविंदर सिंह पुत्र बावा सिंह निवासी घसीपुर थाना मुकेरियां बताया ।जिसमें कार की तलाशी करने पर कार में से 1,000 हजार बोतल (750000) एम एल नजायज जहरीली शराब जो प्लास्टिक के लिफाफे में डालकर प्लास्टिक बोरों में डाली बरामद हुई। पुलिस नै दोनों व्यक्तियों पर 328भ/द,61-1-14 आबाकारी एक्ट अधीन मामला दर्ज किया है।  

Related posts

Leave a Reply