दसूहा पुलिस ने दो व्यक्तियों को 350 बोतल नजायज शराब सहित किया गिरफ्तार


दसूहा 24 सितंबर (चौधरी ) : दसूहा पुलिस ने दो व्यक्तियों को भारी मात्रा में नजायज शराब सहित गिरफ्तार किया है। इस सबंधी जानकारी देते हुए एस एच ओ दसूहा गुरदेव सिंह ने बताया कि ए एस आई जसवीर सिंह पुलिस पार्टी सहित हाजीपुर टी प्वाइंट पर मौजूद था तो मुकेरियां साइड से एक कार नंबर पी बी 08 बी जी मार्क मारुति सुजूकी एस एक्स 4 आई।

जिसको शक के आधार पर रोक कर चैक करने पर कार के ड्राइवर ने अपना नाम रोहित कुमार पुत्र अश्वनी कुमार निवासी वार्ड नंबर 11 इंदरा कालोनी दीना नगर गुरदासपुर तथा साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सिकंदर पुत्र बलवीर सिंह निवासी बलखेडा थाना इंदोरा जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश बताया।मौके पर कार की तलाशी करने पर उसमें से 350 बोतलें (262500)एम एल नजायज शराब बरामद हुई। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों पर 61-1-14 आबाकारी एक्ट अधीन मामला दर्ज किया है।

Related posts

Leave a Reply