गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर दसूहा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

दसूहा 24 जनवरी (CHOUDHARY) : 26 जनवरी के उपलक्ष्य में असमाजिक तत्वों को चेतावनी देने तथा सुरक्षा के मद्देनजर दसूहा पुलिस ने डी एस पी दसूहा मनीष शर्मा के दिशानिर्देश पर फ्लैग मार्च निकाला।इस मार्च में एस. एच. ओ मलकीत सिंह के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम ने हिस्सा लिया।यह मार्च स्थानीय पुलिस स्टेशन से शुरू होकर जी टी रोड,तालाब रोड,विजय मार्केट, मियाणी रोड से कैंथां तथा दसूहा के सभी बाजारों तथा संवेदनशील स्थानों से होते हुए इर्द गिर्द के ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए थाना दसूहा मे आकर समाप्त हुआ।इस फ्लैग मार्च में एस एच ओ मलकीत सिंह के अलावा एस आई तरसेम सिंह, ट्रेफिक इंचार्ज अजमेर सिंह, ए एस आई जग्गा सिंह, ए एस आई मदन सिंह,ए एस आई रजनीश शर्मा तथा बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply