LATEST: होशियारपुर के डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणित पार्क स्थापित

होशियारपुर
विद्यार्थियों में गणित की समझ बढ़ाने और उन्हें खेल खेल में सीखने के लिए प्रेरित करने के मकसद से एक अनूठा प्रयास करते हुए होशियारपुर के डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक गणित पार्क स्थापित किया गया। डीएवी कॉलेज होशियारपुर सोसाइटी की सदस्य प्रो. जसवीरा मिन्हास ने फीता काटकर पार्क का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार और सचिव प्रिंसिपल (रिटायर्ड) डीएल आनंद भी विशेष तौर पर उनके साथ उपस्थित रहे। 
 
डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ अनूप ने कहा कि पढ़ने पढ़ाने की प्रक्रिया को और रुचिकर बनाने के लिए किया गया यह प्रयास सराहनीय है । इससे जहां बच्चों को खेल-खेल में सीखने को मिलेगा वही गणित में उनकी रूचि भी बढ़ेगी। 
 
मैनेजिंग कमेटी के सेक्रेटरी प्रिं. डीएल आनंद ने नवीन शिक्षण विधि का उपयोग करते हुए स्थापित किए गए इस पार्क के लिए स्कूल के प्रिंसिपल और स्टाफ को बधाई दी और विश्वास दिलाया की स्कूल की बेहतरी के लिए किए जाने वाले किसी भी कार्य में कमेटी की ओर से पूर्ण सहयोग दिया जाता रहेगा।
 
मुख्य अतिथि प्रो. जसवीरा ने कहा कि यह अपने आप में एक अनूठा प्रयास है जिससे पठन-पाठन की प्रक्रिया आसान और सुलभ बनने के साथ-साथ विद्यार्थियों की विषय में समझ भी बढ़ेगी और वह विषय पर अपनी मजबूत पकड़ बना सकेंगे।
 
स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका सूद पार्क की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी और बताया कि इस पार्क से बच्चे जहां गणित के विभिन्न कठिन सूत्रों को खेल-खेल में जान सकेंगे वहीं ज्यामितीय आकारों व सूत्रों को भी आसानी से समझ सकेंगे। इस दौरान डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य तथा स्कूल स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित थे।
 
 
 
 

Related posts

Leave a Reply