LATEST: अब ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वालों की ख़ैर नहीं, डीसी ने जारी किए सख़्त निर्देश

जिले में सख्ती से लागू किए जाएंगे ट्रैफिक नियम: डिप्टी कमिश्नर
– शराब पीकर वाहन चलाने पर नकेल कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस को दी हिदायत
– कहा, जुलाई माह में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले के किए 2151 चालान
– जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक की
होशियारपुर, 07 अगस्त:
डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि जिले में सख्ती से ट्रैफिक नियम लागू किए जाएं, ताकि लोगों की सुरक्षा यकीनी बनाई जा सके। वे आज जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) श्री अमित कुमार पंचाल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) श्री हरबीर सिंह भी मौजूद थे।

DC issued strict instructions not to violate traffic rules

डिप्टी कमिश्नर ने सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी व जिला ट्रैफिक इंचार्ज को हिदायत की कि ट्रैफिक नियम संबंधी अधिक से अधिक जागरु कता फैलाई जाए। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर लोडिड व ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों पर ट्रैफिक नियम मुताबिक चालान सहित कार्रवाई यकीनी बनाई जाए। उन्होंने जिला वासियों को अपील की कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर सडक़ हादसे होते हैं, इस लिए ट्रैफिक नियमों का पालन यकीनी बनाया जाए।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जुलाई माह में जिले में कुल 2151 चालान किए गए हैं। जिनमें काली फिल्म के 4, बिना हैलमेट के 329, बिना सेफ्टी बैल्ट के 122, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 369,  ड्राइविंग के समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों के 21, बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने वालों के 355, बिना कागजात के वाहन चलाने वालों के 42, प्रेशर हार्न के 28,  भार ढोने वाले वाहनों का सवारी वाहन के तौर पर प्रयोग करने वालों के 2, अधिक आवाज वाले साइलेंसर  के 44, ट्रैक्टर ट्राली के कमर्शियल प्रयोग के 3, ओवर लोडिंग के 30, बुरा व्यवहार करने के 28, लाल बत्ती का उल्लंघन करने के 130, गलत पार्किंग के 16, बिना इंश्योरेंस के 304, बिना प्रदूषण के 89, बिना आर.सी के 52,  दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने के 144, हाईबीम लाइट का प्रयोग करने पर 2 व अन्य 37 चालान काटे गए हैं।

इस मौके पर सडक़ सुरक्षा कमेटी के सदस्यों से सुझाव भी लिए गए व नगर निगम की ओर से आने वाले दिनों में किए जा रहे प्रयासों के बारे में अहम विचार विमर्श भी हुआ। इस मौके पर एस.डी.एम. होशियारपुर श्री अमित महाजन, कमिश्नर नगर निगम श्री बलबीर राज सिंह, सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी श्री करन सिंह, डी.एस.पी ट्रैफिक श्री गोपाल सिंह के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी व एन.जी.ओ. के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
                                          —

रैली के दौरान दिल्‍ली में हुई हिंसा के मामले में  किसान नेता राकेश टिकैत समेत छह किसान नेताओं के खिल CDT NEWS PODCAST

रैली के दौरान दिल्‍ली में हुई हिंसा के मामले में  किसान नेता राकेश टिकैत समेत छह किसान नेताओं के खिलाफ केस दर्ज
  1. रैली के दौरान दिल्‍ली में हुई हिंसा के मामले में  किसान नेता राकेश टिकैत समेत छह किसान नेताओं के खिल
  2. बीजेपी सांसद सनी देओल ने एक्टर दीप सिद्धू के बारे कही यह बात
  3. Jugraj Singh of Punjab hoisted the Flag at the Red fort Delhi
  4. Who is deep Sidhu? Is He Bjp Agent? #
  5. प्रिंसीपल सतनाम सिंह की अगुवाई में सरकारी कॉलेज होशियारपुर में ’’अन्तर्राष्ट्रीय युवक दिवस’’ मनाया ग

Related posts

Leave a Reply