कल शाम 7 बजे डिप्टी कमिश्नर फेसबुक पर होंगे लाइव तथा बताएंगे जिले की मौजूदा स्थिति

पठानकोट 21 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन ब्यूरो चीफ) :पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार प्रत्येक पिछले सप्ताह बुधवार को सरदार गुरप्रीत सिंह खहरा डिप्टी कमिश्नर पठानकोट डी पी आर ओ पठानकोट फेसबुक अकाउंट से लाइव हुए थे। जिनको जिला पठानकोट  के अब तक 24534 लोगों ने देखा है तथा जिला पठानकोट में करोना वायरस के विस्तार के चलते मौजूदा स्थिति से रूबरू हुए हैं। सरदार गुरप्रीत सिंह खहरा डिप्टी कमिश्नर पठानकोट ने बताया कि इस बार भी 22 जुलाई शाम 7 बजे उनके द्वारा लाइव होकर पठानकोट की जनता को जानकारी दी जाएगी।

यहां उल्लेखनीय है कि सूचना तथा लोक संपर्क विभाग द्वारा ऐसे उपराले पंजाब भर में करवाए जा रहे हैं जो लोग सच्चाई से अवगत हो सकें।जिस अधीन प्रत्येक जिले के डिप्टी कमिश्नर लाइव होकर लोगों को करोना के मद्देनजर मौजूदा स्थिति से अवगत करवा रहे हैं। इस अधीन आप भी डिप्टी कमिश्नर पठानकोट को बुधवार 22 जुलाई को
https://www.facebook.com/pathankot DPRO/ लिंक पर,ट्विटर अकाउंट तथा यू ट्यूब अकाउंट dpropathankot तथा इंस्टाग्राम अकाउंट dproptk लिंक हो कर जिला पठानकोट की करोना के मद्देनजर मौजूदा स्थिति बारेे जानकारी प्राप्त कर सकत
 हैं।  



Related posts

Leave a Reply