LATEST: अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति ने नगर कौंसिल प्रशासन तथा पंजाब सरकार के खिलाफ किया गया रोष प्रदर्शन

अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति ने श्मशान घाट रोड की खस्ताहाल के विरोध में श्मशान घाट सुजानपुर के बाहर की भूख हड़ताल रोड की खस्ता हालत के विरोध में नगर कौंसिल प्रशासन तथा पंजाब सरकार के खिलाफ किया गया रोष प्रदर्शन
 सुजानपुर 11 अक्टूबर (राजिंदर राजन ब्यूरो , अश्वनी :
अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति की ओर से  पुल नंबर 5 से श्मशान घाट को जाने वाले रोड की खस्ताहाल के विरोध में आज पंजाब युवा सचिव लकी सरमाल  तथा जिला देहाती प्रमुख सनी कुमार की अध्यक्षता में श्मशान घाट सुजानपुर के बाहर भूख हड़ताल तथा रोष प्रदर्शन किया गया जिसमें विशेष रूप से समिति के चेयरमैन सुरिंदर मन्हास तथा हिंदू तख्त के प्रचारक पुनीत सिंह , जिला अध्यक्ष जिलाध्यक्ष रमन कुमार  उपस्थित हुए  इस अवसर पर प्रदेश चेयरमैन सुरेंद्र मन्हास ने कहा कि पुल नंबर 5 से नहर किनारे मलिकपुर को जाने वाले मार्ग की हालत काफी खस्ता है उन्होंने बताया कि   सुजानपुर के शमशान को जाने के लिए दो रास्ते हैं और दोनों रास्तों की हालत बहुत खस्ता है ऐसे में किसी की मृत्यु हो जाने पर संस्कार के लिए जाना हो तो काफी समस्या का सामना करना पड़ता है अगर बरसात हुई हो तो सड़क तालाब का रूप धारण कर लेती है ऐसे में लोगों को काफी परेशानी होती है वहीं से रास्ते से गांव के लोग गुजरते हैं रास्ते की खस्ता हालत के कारण जहां पर हर समय हादसे का खतरा बना रहता है उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति पिछले काफी लंबे समय से  सुजानपुर की खराब खस्ताहाल सड़कों की को ठीक करने की मांग कर रही है लेकिन नगर कौंसिल प्रशासन की ओर से इन समस्याओं के हल के लिए अभी तक कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया जिसके कारण सुजानपुर की जनता का रोष दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है उन्होंने कहा कि आज अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं की ओर से  श्मशान घाट के बाहर अलग अलग ग्रुप बना कर  भूख हड़ताल की गई है तथा नगर कौशल तथा प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया है उन्होंने कहा कि अगर इन दोनों सड़कों की हालत में सुधार ना किया गया तो इस संघर्ष को और तेज किया जाएगा तथा इन भूख हड़ताल का सिलसिला निरंतर चलता रहेगा जिसकी जिम्मेवारी नगर कौंसिल प्रशासन की होगी  इस अवसर पर  पंजाब यूथ अध्यक्ष विक्की ठाकुर, ईशान कालिया उपाध्यक्ष पंजाब,,अश्विनी शर्मा ,गणेश कुमार, सुभाष चंद्र, रमण कुमार, प्रिंसिपल बलवीर सलारिया, कैप्टन सुच्चा सिंह बोपाराए, यशपाल   ,रिंकू ,संजीव कुमार,,ऋषि, अमित शर्मा, रमन ठाकुर ,संजू, लाडी कुमार ,शम्मी प्रधान ,अभिषेक, अश्वनी , सुखा, बोधा प्रधान, शिवम,,रमण कुमार, अरुण शर्मा ,करण कुमार ,,रोहित कुमार,,विशाल कुमार ,,विकास कुमार  ,बबली देवी, रानी देवी, संतोष कुमारी ,आशा रघुवंशी ,सोनिया देवीी, सोनिया मट्टू आदि उपस्थित थे 
 

Related posts

Leave a Reply