HOSHIARPUR : गुरु तेग बहादुर जी के 400 वर्षीय प्रकाश उत्सव के संबंध में शब्द गायन के मुकाबलों में लगभग सभी स्कूलों ने अपनी एंट्रीज करवाई- जिला शिक्षा अधिकारी बलदेव राज

गुरु तेग बहादुर जी के 400 वर्षीय प्रकाश उत्सव के संबंध में शब्द गायन के मुकाबलों में लगभग सभी स्कूलों ने अपनी एंट्रीज करवाई- जिला शिक्षा अधिकारी बलदेव राज

होशियारपुर 11 जुलाई (आदेश )

हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर जी के 400 वर्षीय प्रकाश उत्सव के संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला तथा शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के मार्गदर्शन में करवाए जा रहे शैक्षणिक मुकाबलों को जिले के एलीमेंट्री स्कूलों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।इन मुकाबलों को करवाने के लिए एलीमेंट्री स्कूलों की एक विशेष कमेटी बनाई गई ह। जिला शिक्षा अधिकारी बलदेव राज इस कमेटी के चेयरमैन होंगे जबकि उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज वशिष्ठ कमेटी के सचिव होंगे।इसके अलावा ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी मनजीत सिंह को नोडल अधिकारी तथा जोगेश्वर सलारिया तथा समरजीत  सिंह को मीडिया व सोशल मीडिया इंचार्ज पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब के हरमिंदर पाल सिंह हॉर्स शिक्षा समिति के चेयरमैन को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है।



इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बलदेव राज व सचिव धीरज वशिष्ठ ने बताया कि एलीमेंट्री स्कूलों से बड़ी संख्या में बच्चों ने 6 तारीख से शुरू होने वाले इन मुकाबलों के लिए अपना नाम पंजीकृत कराया है।उन्होंने कहा कि शब्द गायन के मुकाबलों में लगभग सभी स्कूलों ने अपनी एंट्रीज करवाई है  और बच्चों ने अपने-अपने वीडियो शूट करके अपने गाइड अध्यापकों को भेजे हैं।उन्होंने कहा कि इन मुकाबलों से बच्चों को गुरु महाराज के बलिदान के बारे में और  जानकारी प्राप्त होगी।उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि एलीमेंट्री स्कूलों के प्रमुख छोटे-छोटे बच्चों के साथ सहयोग करके इन मुकाबलों को करवा रहे हैं।उन्होंने कहा कि यह मुकाबले दिसंबर तक चलेंगे जिसके तहत अलग-अलग मुकाबले करवाए जाएंगे।उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज वशिष्ठ ने कहा कि अगर किसी भी अध्यापक अथवा बच्चे को इन मुकाबलों से संबंधित कोई मुश्किल पेश आती है तो वह उनके साथ सीधा भी संपर्क कर सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिस प्रकार बच्चों ने कोरोनावायरस के चलते विभाग द्वारा करवाई जा रही ऑनलाइन पढ़ाई को अच्छा रिस्पांस दिया है उसी तरह इन मुकाबलों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेंगे।उन्होंने कहा कि बच्चों को ऑनलाइन घर बैठे ही इसके सर्टिफिकेट भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।


श्री गुरु तेग बहादुर जी की 400वीं जयंती को समर्पित प्रतियोगिताओं की तैयारी के बारे में बताया कि प्रतियोगिताएं 6 जुलाई से 21 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। सरकारी स्कूल के छात्र इनमें भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिताएं केवल श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, दर्शन, शिक्षाओं, बानी, प्रशंसा और बलिदान सेसंबंधित होंगी। राज्य स्तर पर वीडियो 20 से 26 जुलाई को अपलोड किए जाएंगे। राज्य स्तर पर तारीखों का निर्धारण 27 जुलाई से 2 अगस्त तक होगा। मुख्य कार्यालय 3 अगस्त को परिणामों की घोषणा करेगा। गीत प्रतियोगिता के लिए 03 से 09 अगस्त तक राज्य स्तर पर, 27 जुलाई से 2 अगस्त तक जिला स्तर पर, 20 से 26 जुलाई तक ब्लॉक/तहसील स्तर पर वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं।राज्य स्तर पर निर्णय की तारीख 10 से 16 अगस्त तक होगी और परिणाम 17 अगस्त को मुख्यालय द्वारा घोषित किए जाएंगे। वीडियो को ब्लॉक/तहसील स्तर पर 03 से 09 अगस्त, जिला स्तर पर 10 से 16 अगस्त, राज्य स्तर पर 17 से 23 अगस्त तक अपलोड किया जा सकता है। प्रतियोगिता 6 जुलाई से 21 दिसंबर तक चलेगी। इस मौके पर कमेटी के सभी सदस्य भी उपस्थित थे।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 11 किस्म के मुकाबले जिस में शब्द गान, गीत, कविता, उच्चारण, भाषण मुकाबले, संगीत साज वादन, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग मुकाबले, सलोगन, सुंदर लेखन, पीपीटी मेकिंग और पगड़ी बांधने की रस्म मुकाबले शामिल हैं। इन मुकाबलों को प्राइमरी, मिडल और सेकेंडरी तीन वर्गों में बांटा गया है। यहां जिक्रयोग है कि दिव्यांग बच्चों के मुकाबले भी करवाए जा रहे हैं।

Related posts

Leave a Reply