होशियारपुर से बदल कर आये, प्रिंसिपल सुनीता शर्मा ने नाजोचक में संभाला पदभार June 25, 2020June 25, 2020 Adesh Parminder Singh होशियारपुर से बदल कर आये, प्रिंसिपल सुनीता शर्मा ने नाजोचक में संभाला पदभारपहले कार्यरत प्रिंसिपल के डीईओ बनने से रिक्त पड़ा था पदघरोटा 25 जून (राजिंदर सिंह राजन, शम्मी महाजन) सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाजोचक में कार्यरत प्रिंसिपल के डीईओ प्रमोट होने पर रिक्त पड़ी असामी उस समय भरी गई ,जब होशियारपुर जिले से बदल कर आए, प्रिंसिपल सुनीता शर्मा ने पदवार संभाल लिया।प्रिंसिपल सुनीता शर्मा का विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर स्टाफ की ओर से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया ।उन्हें बुके देकर समानित किया। प्रिंसिपल सुनीता शर्मा ने स्टाफ मीटिंग दौरान स्कूल को ब्लॉक का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने ने कहा बच्चों के सर्ब पक्षीय विकास के लिए पूरी मेहनत से कार्य करेगी। सभी को साथ लेकर स्कूल को और उन्नत करने का प्रयास करेगी। स्टाफ ने इस मौके स्कूल की प्राप्तियां व समस्याओं पर भी चर्चा की।इस मोके पर प्रिंसिपल विजय खुल्लर, दीपक,संजीव शर्मा,सतपाल, सुरिंदर सिंह, दविंदर सिंह,अनामिका, ममता,दीपक शर्मा, जसविंदर कौर समेत समूह स्टाफ भी उपस्थित थे । Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...