बड़ी ख़बर: 22और 23 अक्तूबर को प्री प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ते बच्चों के अभिभावकों के साथ प्री प्राइमरी कक्षाओं के इंचार्जों की होगी मीटिंग READ MORE: CLICK HERE::


प्री- प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों की अभिभावक- अध्यापक मिलनी 22 और 23 अक्तूबर को।
जिले के प्री – प्राइमरी में पढ़ते 5600 बच्चों का मुल्यांकन योजनाबद्ध तरीके से साथ किया जाएगा : डी.ई.यो. बलदेव राज

पठानकोट 21 अक्तूबर (राजिंदर राजन ब्यूरो )
ज़िला शिक्षा अफ़सर एलीमेंट्री शिक्षा पठानकोट के नेतृत्व में जिले के समूह सैंटर मुख्य अध्यापकों और पढ़ो पंजाब पढ़ाओं पंजाब टीम की वीडियो कान्फ़्रेंस द्वारा एक दिवसीय वर्कशाप आयोजित की गई।


इस दौरान जानकारी देते ज़िला शिक्षा अफ़सर एलीमेंट्री बलदेव राज ने बताया कि 22 और 23 अक्तूबर को प्री प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ते बच्चों के अभिभावकों के साथ प्री प्राइमरी कक्षाओं के इंचार्जों की मीटिंग करवाई जा रहीं है। जिस में सरकारी स्कूलों में पढ़ते प्री प्राइमरी बच्चों के बारे में उनके अभिभावकों के साथ विस्तार सहित चर्चा की जायेगी।

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से प्री प्राइमरी के बच्चो की प्रतिभा में निखार लाने के लिए भेजे गुग्गल फार्म द्वारों प्री प्राइमरी को पढ़ाते अध्यापकों की तरफ से मुलांकन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले के सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी- 1 में 3174 और प्री प्राइमरी- 2 में 2426 कुल 5600 बच्चे दाख़िल हैं और सहायक सामग्री के रूप में प्री प्राइमरी- 1 के लिए लर्निंग लैंडर, प्री प्राइमरी- 2 के लिए ब्रेन बूस्टर पुस्तकें और अध्यापकों के लिए नैतिक शिक्षा अधारित ‘स्वागत ज़िंदगी ‘ पुस्तकें पहुंच चुकीं हैं। उन्होंने कहा कि प्री प्राइमरी के बच्चे शारीरिक विकास, सामाजिक और भावनामिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषाई विकास और गणितक विकास अधारित गतिविधियां करवाई जातीं हैं जिससे बच्चों की नींव मज़बूत हो सके।

उन्होंने निर्देश दिए कि प्री -प्राइमरी में पढ़ते बच्चों के अभिभावकों के वट्टस एप ग्रुप यदि किसी स्कूल ने नहीं बनाया तो बना लिए जाएं जिससे उन को हर जानकारी पहुंचाईं की जा सके। इस दौरान उप ज़िला शिक्षा अफ़सर एलीमेंट्री रमेश लाल ठाकुर ने शिक्षा विभाग की तरफ से भेजी पी.पी.टी. की स्लाइडें संबंधी उपस्थित सदस्यों के साथ विस्तार सहित विचार की। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से भेजे गए गुग्गल फार्म और प्री प्राइमरी को पढ़ाने वाला अध्यापक ही बच्चो से संबंधी जानकारी अपडेट करेगा। इस संबंधी निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि सैंटर मुख्य अध्यापकों की तरफ से अपने कलस्टर के समूह अध्यापकों को वीडियो कान्फ़्रेंस द्वारा ट्रेनिंग दे दी गई है।

जिस के साथ विभागीय निर्देशों के मद्देनज़र योजनाबद्ध ढंग के साथ मुल्यांकन किया जायेगा। इस मौके पढ़ो पंजाब पढ़ाओं पंजाब के ज़िला कोआरडीनेटर वनीत महाजन, ज़िला कोआरडीनेटर एमआईएस मुनीष गुप्ता, स्मार्ट स्कूल कोआरडीनेटर संजीव मनी, बीपीईयो कुलदीप सिंह, बीपीईयो राकेश कुमार, ज़िला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी, समूह सैंटर मुख्य अध्यापक और पढ़ो पंजाब पढ़ाओं पंजाब टीम उपस्थित थी।

Related posts

Leave a Reply