धुग्गा कलां स्कूल की अव्वल रहने वाली 2 छात्राओं को डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने प्रसंशा पत्र देकर किया सम्मानित

(प्रसंशा पत्र प्राप्त धुग्गा कलां की छात्राएं अपने माता पिता व लेक्चरर युद्धवीर सिंह सहित)
 

गढदीवाला 8अगस्त (चौधरी / योगेश गुप्ता ) : 7 अगस्त को जिला  होशियारपुर की 37 छात्राओं की ओर से 12 वीं कक्षा के परिणामों में अव्वल स्थान हासिल करने पर डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर अपनीत रियात ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ओ अभियान तहत इन छात्राओं को 5 हजार रुपए नकद राशि देकर सम्मानित किया है।होशियारपुर सर्विस क्लब में एक सादे प्रभावशाली समागम के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इन छात्रों ने न सिर्फ अपने स्कूलों, माता पिता व जिला होशियारपुर का नाम रोशन किया है बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी मार्ग दर्शन बने हैं ताकि वह भी अच्छा स्थान हासिल कर सके। उन्होंने बताया कि इन 37 छात्राओं में 10 मेडिकल व नान मेडिकल से सबंधित है जबकि 11 आर्ट्स,2 कामर्स तथा 4 छात्राएं वोकेशनल ग्रुप में से हैं।

गढ़दीवाला क्षेत्र के सरकारी सीनियर सैकैंडरी स्कूल धुग्गा  कलां की प्रिंसिपल जीवन कुमारी ने बताया कि वोकेशनल ग्रुप की 2 छात्राएं सेजल तथा नवनीत कौर ने भी इस समागम में शामिल होकर यह सम्मान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि वोकेशनल ग्रुप में पूरे जिले से पांच छात्राओं को प्रसंशा पत्र मिले हैं जिसमें दो छात्राएं सरकारी सीनियर सैकैंडरी स्कूल धुग्गा कलां की शामिल हैं। इस मौके दोनों छात्राओं के माता पिता तथा लेक्चरर वोकेशनल युद्धवीर सिंह भी उपस्थित थे। 

Related posts

Leave a Reply