कोविड़-19 के मद्देनज़र संत बाबा भोला गिर जी वार्षिक बरसी समागम रद्द

गढ़दीवाला 22 जुुलाई (चौधरी) :डेरा संत बाबा भोला गिर जी राजपुर कंडी में  श्री 108 संत बाबा भोला गिर जी महाराज की वार्षिक बरसी 23 जुलाई को मनाई जानी थी। इस वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते सरकार हदायतों की पालना करते हुए मौजूदा गद्दीनशीन महंत राम गिर जी तथा क्षेत्र की संगतों ने फैसला किया है कि 23 जुलाई को मनाई जाने वाली श्री 108 संत भोला गिर जी की वार्षिक बस्सी न मनाने का फैसला किया है।डेरे के प्रबंधकों ने समूह संगत को बस्सी सबंधी जारी अधिसूचना की पालना करने की हदायत दी है। 

Related posts

Leave a Reply