जरूरतमंद परिवारों को किया राशन वितरित

सुजानपुर 15 अक्टूबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) सुजानपुर के निकटवर्ती ग्राम गंदला लाहडी में सरपंच संसार चंद की अध्यक्षता में जी ओ 20 गरीब परिवारों को राशन किट भेंट की गई इस मौके पर जिओ जी सरपंच संसार चंद तथा सदस्य सुरेश कुमार ने बताया कि जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है।उन जरूरतमंद 20 परिवारों को यह राशन किट भेंट किया गया है।इस मौके पर जी ओ जी सुरेश कुमार, जसवंत सिंह,छज्जू राम तथा डिपो होल्डर रंजीत सिंह हाजिर थे।

Related posts

Leave a Reply