जल सप्लाई स्कीमों का सही संचालन के लिए टेक्नीशियनो को कार्यकारी अभियंता ने बुक की वितरित

                                             
सुजानपुर 2 नवंबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन मंडल पठानकोट दो की ओर से फील्ड कर्मचारियों की ट्रेनिंग के तहत आज विभाग के टेक्नीशियनो को कार्यकारी अभियंता महेश कुमार द्वारा बुक वितरित की गई उन्होंने कहा जल सप्लाई वाटर सप्लाई के संचालन रख रखाव के लिए इस बुक में जानकारी दी गई है उन्होंने कहा कि जिसके तहत टेक्नीशिनो को तकनीकी जानकारी , ट्यूबल  जल सप्लाईया तथा कंडी एरिया की वाटर सप्लाईयों का सही से संचालन करना, कंडी एरिया वाटर सप्लाईयों का संचालन करना, नहरी पानी जल सप्लाईयों का सही सचालन करना  बिजली की बचत तथा मशीनरी की देखभाल, पानी को  कीटाणु  मुक्त करना, पानी की गुणवत्ता की जांच तथा बुरे प्रभावों के बारे, पानी की बचत समाज को जागृत करने के हुनर दिए गए हैं उन्होंने कहा कि पानी बहुमूल्य है इस को बचाने के लिए हम सब को आगे आना चाहिए इस मौके पर एसडीओ रोहित राणा, जूनियर इंजीनियर बलवीर सिंह, जूनियर इंजीनियर राजेंद्र कुमार, सहायक इंजीनियर रमेश कुमार,टेक्नीशियन सतीश कुमार, संतोष सिंह, रमेश कुमार परसोत्तम सिंह, आदि उपस्थित थे। फोटो सुजानपुर 4 कार्यकारी अभियंता महेश कुमार, एसडीओ रोहित राणा, जूनियर इंजीनियर बलवीर सिंह, राजेंद्र कुमार सतीश शर्मा अन्य

Related posts

Leave a Reply