EDITORIAL: चुनौती से कम नहीं होगा जिला भाजपा का कल सुबह 10 बजे मिनी सचिवालय हुशियारपुर के बाहर दिए जाने वाला धरना READ MORE: CLICK HERE::

चुनौती से कम नहीं होगा जिला भाजपा का कल सुबह 10 बजे मिनी सचिवालय हुशियारपुर के बाहर दिए जाने वाला धरना 

होशियारपुर (आदेश ) जिला भाजपा कल सुबह 10 बजे मिनी सचिवालय के बाहर पंजाब सरकार के खिलाफ धरना आयोजित करेगी। लेकिन कल  सुबह 10 बजे मिनी सचिवालय हुशियारपुर के बाहर दिए जाने वाला धरना भाजपा के लिए चुनौती से कम नहीं होगा। 

कोरोना के मरीज़ पंजाब में ही नहीं बल्कि होशियारपुर में भी बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते आज मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सियासी राजनीतिक धरनों पर कड़ा प्रतिबन्ध लगा दिया है. वहीं डीजीपी पंजाब को भी सख़्ती से कानून को लागु करवाने के हुकम दे दिए हैं।  ऐसे हालत में ज़िला पुलिस के लिए इस धरने को विफ़ल करना भी किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

अगर जिला भाजपा धरने की ज़िद पकड़ती है तो हो सकता है कल जिला भाजपा और पुलिस में टकराव की स्थिति देखने को मिले।  

Related posts

Leave a Reply