जिला स्तरीय शब्द गायन मुकाबले में कुलजीत कौर जिले में रही सेकेंड

सुजानपुर 29 जुलाई (राजिंदर सिंह राजन ) : पंजाब सरकार की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर जी के चार सौ साला प्रकाश पर्व को समर्पित समर्पित समागम की लड़ी के तहत स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से चल रहे शबद गायन मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बसरूप की छात्रा कुलजीत कौर ने जिले में दूसरा स्थान तथा पठानकोट दो ब्लॉक में पहला स्थान प्राप्त करके गांव तथा स्कूल का नाम रोशन किया है इस संबंधी जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल तृप्ता रानी ने बताया कि गाइड अध्यापक रविकांत के दिशा निर्देश तथा मार्गदर्शन में कुलजीत कौर ने पूरे उत्साह के साथ गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की वाणी का गायन करके गुरु साहिब के प्रति अपनी श्रद्धा का प्रदर्शन किया है  उन्होंने छात्रा की सफलता के लिए उन्हें तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी  जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह मैं बच्चे की सफलता के लिए स्कूल प्रिंसिपल तृप्ता रानी तथा गाइड अध्यापक रविकांत को मुबारकबाद दी 

Related posts

Leave a Reply