जिला यूथ कांग्रेस ने एमएसपी बिल के विरोध में किया केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन

सुजानपुर 11 अगस्त(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : जिला यूथ कांग्रेस की ओर से जिला अध्यक्ष तोषित महाजन की अध्यक्षता में सुजानपुर में किसान विरोधी एमएसपी बिल के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया इस मौके पर जिला अध्यक्ष तोषित महाजन ने कहा कि एमएसपी बिल पूरी तरह से किसान विरोधी है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ओर से इस बिल को पास करने की साजिश की जा रही है अगर यह बिल पास हो गया तो इससे  किसान पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिलेगा  उन्होंने कहा कि कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देश की केंद्र सरकार साजिश के तहत करोना महामारी के दौरान इस प्रकार के लोकहित विरोधी बिल ला रही है ताकि इस दौरान क्रोना महामारी की आड़ में इनके विरोध को दबाया जा सके उन्होंने कहा कि जब से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तब से देश के हालात दिन-ब-दिन खराब हो रहे हैं देश की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है लॉकडाउन के दौरान काफी बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं सरकार की ओर से इन लोगों के रोजगार के लिए कुछ नहीं किया गया मजदूर,बेरोजगारों,मध्यम वर्ग की जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ नहीं किया गया।

वहीं किसानों को लाभ देने की बजाय उल्टा एमएसपी बिल को लागू करने की कोशिश की जा रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है तथा इस बिल का जोरदार विरोध किया जाएगा उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस किसान विरोधी बिल को तुरंत वापस लिया जाए।इस अवसर पर सोशल मीडिया इंचार्ज पवन मेहरा शम्मी भगत अतुल कुमार लाडी कुमार सोनू कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply