DOABA TIEMS :  एसएसपी अलका मीना ने हवलदार बहादर सिंह को एएसआई का स्टार लगाकर किया सम्मानित

 एसएसपी अलका मीना ने हवलदार बहादर सिंह को एएसआई का स्टार लगाकर किया सम्मानित

नवांशहर, 4 मार्च (जोशी)
आईपीएस अलका मीना एसएसपी जिला शहीद भगत सिंह नगर ने बढिय़ा सेवाओं के लिए हवलदार बहादर सिंह को एएसआई का स्टार लगाकर सम्मानित किया। इस मौके उन्होंने बधाई देते हुए ओर कढ़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

 

बहादर सिंह ने कहाकि वे अपनी सेवाए लगन व इमानदारी से निभाते आऐ रहे हैं ओर आगे भी निमाभते रहेंगे।

Related posts

Leave a Reply