DOABA TIMES : कॉस्मो हुंडई में महिला दिवस पर लगाया 3 दिवसीय हुंडई पावर वूमेन कैंप

कॉस्मो हुंडई में महिला दिवस पर लगाया ३ दिवसीय हुंडई पावर वूमेन कैंप
नवांशहर (जोशी)        
कॉस्मो हुंडई नवांशहर में चंडीगढ़ रोड पर स्थित शोरूम में लगाया तीन दिवसीय हुंडई पावर वूमेन कैंप। जानकारी देते हुए कॉस्मो हुंडई के एमडी दिव्य आहूजा महाजन ने बताया कि यह कैंप 6 मार्च से 8 मार्च महिला दिवस तक चलाया जाएगा। कॉस्मो हुंडई में इस कैंप के दौरान महिला ग्राहकों के साथ केक काटकर महिला दिवस की बधाई दी गई।

 

जिन महिलाओं के नाम पर उनकी कार थी उन कस्टमरों को कंपनी की तरफ से 1 साल का आर एस ए मुफ्त रजिस्टर किया गया। इसके अलावा दूसरे दिन जिन महिला ग्राहकों ने नाओ यूयर हुंडई प्रोग्राम में भाग लिया। जिस में हंडई एकटीविटी भी करवाई गई। जिस में महिलाओं को उन की गांड़ी के जनरल पार्टस और फिच्चर्स बताए गए। उन महिलाओं को भी 1 साल का आर एस ए मुफत दिया गया। कॉस्मो हुंडई नवांशहर की तरफ से लेडीस कस्टमर का शानदार स्वागत किया गया। इस योजना में 8 मार्च तक लाभ लेने व जानकारी लेने के लिए 8437028982 तथा 8437028983 मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। इस मौके पर सर्विस मैनेजर अशुतोष गिददा और बॉडी शॉप मैनेजर सतनाम सिंह ने अपने ग्राहकों और स्टाफ को करोना वायरस से

Related posts

Leave a Reply