DOABA TIMES : गायक लखविंदर सिंह सुरांंपुरी के माता दर्शन कौर नहीं रहे    

नवांशहर, 2 मार्च (जोशी)  लायंस क्लब गोल्ड बंदगी के चेयरमैन तथा गायक लखविंदर सिंह सुरापुरी को उस समय भारी सदमा पहुंचा जब उनके माता दर्शन कौर जी (85) का गांव सूरांपुर में उक्त बीमारी के चलते इस संसार को अलविदा कह गए।

 

इस दुख की घड़ी में मेजर सिंह, लायंस क्लब के प्रधान पाल सिंह शिरा, बलबीर सिंह धमाई, जसपाल सिंह लोंगिया, मनजीत सिंह, राजेंद्र सिंह सैदपुरी, पवन कुमार पम्मा, कलाकार संगीत सभा हरदेव चाहल, दिलबरजीत दिलबर, श्याम मतवाला, हनी, हरदीप, एडवोकेट बब्बू बाजवा, मास्टर आर्य, कुलदीप कौर, जसवीर कौर, रघुवीर सिंह, गांववासी, तथा राजनीतिक, सामाजिक तथा धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया।

Related posts

Leave a Reply