DOABA TIMES : मस्तीवाल के युवा निर्मल सिंह बाॅडी बिल्डिंग के ओपन मुकाबले में मिस्टर दसूहा बने

गढ़दीवाला 27/2/2020: (योगेश गुप्ता) पावर जिम दसूहा की तरफ से विभिन्न वर्ग में बाॅडी बिल्डर मुकाबले करवाए गए। इस विभिन्न वर्ग मुकाबले में लगभग 100 के करीब बाॅडी बिल्डरों ने भाग लिया। गांव मस्तीवाल के बाॅडी बिल्डर निर्मल सिंह सुपुत्र जगतार सिंह ने

55-56 किलोभार वर्ग मुकाबले में पहला स्थान हासिल किया है ।60 किलोभार वर्ग मुकाबले में दूसरा स्थान तथा ओपन वर्ग मुकाबले में मिस्टर दसूहा का खिताब भी अपना नाम किया है।

 

इस मौके प्रबंधकों तथा वरिष्ठ समाज सेवक मैनेजर फकीर सिंह सहोता ने ट्राफी व नकद राशि देकर सम्मानित किया। इस मौके मैनेजर फकीर सिंह सहोता ने कहा कि युवा निर्मल सिंह नौजवानों के लिए प्रेरणा स्रोत है।

Related posts

Leave a Reply