DOABA TIMES : सन्नी देओल 15 फरवरी को गांव अखवाड़ा आबादी बरमाल जट्टा में पहुंच पहली बार होंगे  लोगों से रू-ब-रू:सीमा कुमारी

सांसद व सिने अभिनेता सन्नी देओल 15 फरवरी को गांव अखवाड़ा आबादी बरमाल जट्टा में पहुंच पहली बार होंगे  लोगों से रू-ब-रू:सीमा कुमारी
विशाल रैली में भी लोगों के जनसमूह को करेंगे संबोधित

 PATHANKOT (RAJINDER RAJAN, BUREAU, RAJAN VERMA SPL. CORRESESPONDENT) हलका भोआ की पूर्व विधायिका सीमा कुमारी ने आज पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि जब से राज्य में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से हलका भोआ विकासोन्मुखी से काफी पिछड़ चुका है तथा कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आज भोआ वासी त्राहि-त्राहि कर रहे है और वह इस सरकार से छुटकारा पाना चाहते है।
जिसके चलते भाजपा पार्टी की ओर से घर-घर जाकर लोगों को राज्य सरकार की नीतियों के बारे में अवगत करवाया जा रहा है ताकि आगामी विस चुनावों में अकाली-भाजपा पार्टी भारी बहुमत के साथ जीत प्राप्त करके राज्य में अपनी सरकार बना सके। उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनावों में जीत प्राप्त करने पश्चात सिने अभिनेता एवं संसदीय हलका गुरदासपुर-पठानकोट के सांसद सन्नी देओल पहली बार लोगों से रू-ब-रू होने के लिए दिनांक 15 फरवरी को दोपहर 3 बजे हलका भोआ के गांव अखवाड़ा आबादी बरमाल जट्टा में पहुंच रहे है। जिसके चलते माननीय सांसद सन्नी देओल के स्वागत को लेकर सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकत्र्ताओं द्वारा जोरों शोरों के साथ तैयारियां की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सांसद सन्नी देओल के स्वागत को लेकर गांव अखवाड़ा में विशाल रैली की जाएगी। जिसमें माननीय सांसद महोदय लोगों के जनसमूह को संबोधित करने के पश्चात लोगों की मुश्किलों को सुनेंगे और उनका मौके पर समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो लोगों के हर सुख एवं दुख में भागीदार बनती है तथा उन्हें पूर्णतयां विश्वास है कि सांसद सन्नी देओल ने भोआ वासियों के साथ-साथ जो-जो वायदे किए थे, उन्हें पहल के आधार पर पूरा करके हलका भोआ को बुलंदियों पर पहुंचाएंगे।
—————————————————————————

Related posts

Leave a Reply