DOABA TIMES : आप के प्रदेश प्रभारी व सांसद भगवंत मान 5 को खटकड़ कलां में होंगे नतमस्तक

आप के प्रदेश प्रभारी व सांसद भगवंत मान 5 को खटकड़ कलां में होंगे नतमस्तक
 बंगा, ४ मार्च (जोशी)
आज आम आदमी पार्टी बंगा की एक एहम बैठक आब्जर्बर मंजीत सिंह घुमन व जिलाध्यक्ष शिवचरण चेची की अगुवाई में हुई। बैठक में बंगा के आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता शिव कुमार कौड़ा ने बताया कि आज 5 मार्च को पंजाब के प्रभारी जरनैल सिंह व आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान शाम 5 बजे शहीद के गांव खटकड़ कलां में नतमस्तक होंगे।

 

उन्होंने बताया के बैठक में हल्का इंचार्ज नियुक्त करने के लिए रणवीर सिंह राणा का नाम रखा गया। जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति प्रकट की और राणा का नाम ऑब्जर्वर मंजीत सिंह को दे दिया गया। शिव कौड़ा ने कहा के इस बार दिली की तर्ज पर पंजाब में भी आप सब से बड़ी पार्टी के रूप में सामने आएगी। बैठक में मनोहर लाल गाबा, विकास शारदा, सतनाम खटकड़ कला, राजकुमार, बलवंत सिंह, ओंकार सिंह, हरदीप सिंह, जगजीत कुमारी, भूपेश कुमार, बलवीर करनाना, महेंद्र सिंह, बचित्तर सिंह, प्रदीप कुमार व हरबंस आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Reply