DOABA TIMES : एन आर आई द्वारा पेयजल टंकी के लिए जमीन की दान

एन आर आई द्वारा पेयजल टंकी के लिए जमीन की दान
बंगा, ४ मार्च (जोशी)
गांव में नागरा की एन आर आई बलविंदर कौर पत्नी त्रिलोचन सिंह ने अपने पिता, माता व भाई की याद में गांव की पेयजल टंकी के लिए ढेड़ कनाल जमीन दान की। जिसका उद्घाटन बंगा हलके के विधायक सुखविंदर कुमार सुखी ने किया। इस अवसर पर डॉ. सुखी ने कहा कि प्रदेश पंजाब की तरक्की में एन आर आई भाई और बहनों का सराहनीय योगदान रहा है।

 

वह समय-समय पर स्कूल, कॉलेज व गांवों के विकास में अपना बनता योगदान व दान देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार प्रत्येक फ्रंट पर फेल साबित हुई है। खजाना मंत्री मनप्रीत बादल ने बजट पेश करके लोगों की आशाओं पर पानी फेर रहे हंै। उन्हें पेश किए बजट को झूठ का बजट बताया। इस अवसर पर सरपंच कश्मीर सिंह, पंच सतनाम सिंह, पंच बलजीत सिंह, पंच परमजीत कौर,पंच मनजीत कौर, बलबीर राम व मेजर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Reply