DOABA TIMES : चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाकर कि लाखों की लूट दीवार में खडडा मारकर की चोरी

चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाकर कि लाखों की लूट दीवार में खडडा मारकर की चोरी
बंगा, 13 मार्च (जोशी)
थाना सदर बंगा के अंतर्गत आते गांव खुर्द के अड्डे पर रात्रि चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाकर लाखों की लूट की। इस सबंदी पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।  इस संबंधी जानकारी देते हुए गुरु नानक डेयरी के मालिक भूपेंद्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी भरोमजारा ने बताया कि आज सुबह जब उस ने करीब 5.30 बजे डेयरी का शटर उठाया तो अंदर कागजात बिखरे देख दंग रह गया।

उसके गल्ले में पड़े 15 -16 सौ के करीब रुपये गायब थे। उसने बताया कि चोर उसकी दुकान पर पीछे लगे एगजासट फैन को तोड़ कर लकड़ी की सीड़ी से अंदर घुसे ओर सारे पैसे ले उड़े। यहां तक की चोरों ने डेयरी के अंदर पड़े सिक्के तक नहीं छोड़े।

  जबकि दूसरी घटना में इसी प्रकार लाला इलैटीशन एंड लाईट हाउस के मालिक अरविंद कुमार उर्फ लाला पुत्र कर्म चंद ने बताया कि सुबह उसे पास लगती डेअरी के मालिक भुपिंदर सिंह का फोन आया के चोरी हो गई है। करीब 6 बजे जब उन्होंने अपनी दुकान का शटर उठाया तो उसकी दुकान का समान इधर उधर बिखरा पड़ा था। उसने अंदर जा कर देखा तो पाया की दुकान के पीछे की दीवार पर चोरों ने इटें निकल कर बड़े से हिस्से पाड़ डाल दिया और अंदर घुस गए। चोरों ने 3 बैटरियां, ४० बंडल तारे, चार बंडल समर्सिबल पाइप, मोटर बांधने वाली तांबे की तारे, टीवी सेटअप बॉक्स, दुकान में रखे गए कटर, नई चाबियां, पेचकस, प्लास जिनकी कुल कीमत करीब ढाई लाख रुपए के बराबर बनती है उड़ा कर ले गए। चोरों ने बैटरियों में से तेजाब निकालकर अंदर बेसमेंट की तरफ फेंक दिया। दो चोरों के पैरों के निशान भी दुकान के अंदर साफ नजर आ रहे हैं। इस सबंधी पुलिस को सूचित कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर आकर देखा और चोरों की तालाश आरंभ कर दी। मौके पर गांव के सरपंच राम सिंह, पंच संतोख कौर, पंच परमजीत कौर भी पहुंचे और इसकी निंदा की उन्होंने प्रशासन व पुलिस से अपील की इस तरह होने वाली चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जाए।

Related posts

Leave a Reply