DOABA TIMES : जन नमन सेवा सोसायटी ने मनाया महिला दिवस

जन नमन सेवा सोसायटी ने मनाया महिला दिवस
नवांशहर, 7 मार्च (जोशी)
नवांशहर की जन नमन सेवा सोसायटी द्वारा महिला दिवस तथा सोसाइटी की तीसरी वर्षगांठ मनाई गई। इस मौके पर सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा नवांशहर में समाज सेवा के कार्य करने वाले  यशपाल सिंह हाफिजाबादी, रतन जैन, परविंदर बत्रा समाजसेवियों को विशेष तौर पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सोसाइटी के प्रधान श्रीमती नविता जोशी ने पिछले 3 साल में सोसायटी द्वारा किए गए समाज भलाई के कार्यों के बारे में विचार पेश किए गए।

 

उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा घरों में पुराने पड़े कपड़े, खिलौने, किताबें तथा अन्य घरेलू सामान जन नमन सेवा सोसाइटी के शुगर मिल रोड पर स्थित कार्यालय में लोग स्वेच्छा से जमा करवा कर जाते हैं। वहां से कोई भी जरूरतमंद मात्र 10 रुपये देकर कपड़े तथा अन्य समान ले जाता है। जिससे किसी जरूरतमंद की जरूरत भी पूरी हो जाती है तथा उसके सम्मान को ठेस भी नहीं पहुंचती। उन्होंने बताया कि इस सेंटर में किताबें व खिलौने फ्री दिए जाते हैं। ताकि बच्चों की शिक्षा तथा शारीरिक विकास में वृद्धि हो सके

श्रीमती जोशी ने बताया कि आने वाले समय में महिलाओं को स्किल डबेलमेंट प्रोग्रामिंग के तहत सेल्फ डिपेंडेंट बनाया जाएगा। जिससे वे अपना तथा अपने परिवार का पालन पोषण बेहतर ढंग से कर सकें। जिसके लिए समाजिक सेवा करने वाले सभी लोगों को इस कार्य के लिए आमंत्रित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महिला दिवस का मुख्य मकसद ही महिलाओं को स्वरोजगार तथा शिक्षित करना है। क्योंकि महिलाएं अपने मायके खानदान के साथ अपने ससुराल खानदान का भी नाम रोशन करती हैं

। यदि वे सिक्षित होंगी तो वे अपने बच्चों के भी पढ़ा सकेगीं। इस मौके पर दौआबा आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल राजिंदर सिंह गिल, एएआई के डायरेक्टर पुनीत प्रभाकर, भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रितु जोशी, पूर्व पार्षद गुरुदेव कौर, प्रोफेसर रजनी, प्रोफेसर कविता, श्रीमती ज्योति, श्रीमती मनदीप, श्रीमती सविता अरोड़ा, प्रधान नविता जोशी, वाइस प्रधान अरुणा प्रभाकर, जनरल सेक्टरी श्रीमती सुमन सेठी, श्रीमती मंजू ,संजय कुमार हरविंदर सिंह तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Reply