DOABA TIMES : दसूहा की बेटी पल्लवी राणा ने 13 वां स्थान प्राप्त कर पंजाब सिविल सर्विसेज ज्यूडीशीयरी की परीक्षा परिणाम मे माता पिता तथा दसूहा के इतिहास मे चार चांद लगाए 

दसुहा/ HOSHAIRPUR (DOABA TIMES) 
दसूहा की बेटी पल्लवी राणा ने जनरल कैटेगरी मे 13 वां स्थान प्राप्त कर पंजाब सिविल सर्विसेज ज्यूडीशीयरी की परीक्षा परिणाम मे माता पिता तथा दसूहा के इतिहास मे चार चांद लगाए।
जज् बनने जा रही पल्लवी राणा के पिता मलकीत सिंह राणा जोकि ए डी जे होशियारपुर के रीडर के रूप मे कार्यरत् हैं।माता पुष्पा राणा गृहणी हैं।इकलौता भाई मितुल सिंह राणा होशियारपुर मे अपनी वकालत कर रहे हैं।पल्लवी ने बताया कि उनके परिवार का साथ ही उन्हें यहां तक ले आया।
उन्होंने बताया कि वे शूरू से ही 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती रही हैं।उन्होंने यह भी बताया कि मेहनत के साथ साथ किस्मत का साथ मिलना सफलता के लिए अति आवश्यक है।पहली बार मे उनका नाम 38 वां रैंक था।जबकि 36  ही  सफल हुए थे।जब उनके पिता से यह पूछा गया कि अब वह अपनी बेटी को सैल्यूट कर फख्र महसूस करेंगे तो उनका सीधा जवाब था कि वह रोजाना बेटी को हाथ जोड़कर ही घर से निकलते हैं ।चाहे वह सो ही क्यों न रही हो।

Related posts

Leave a Reply