DOABA TIMES : दसूहा के गांव पंडोरी अराईयां मे गुज्जर की पराली को आग लगने से तकरीबन डेढ लाख रुपये की पराली जल कर राख

दसुहा : जगतार गिल, पंदीप 
दसूहा के गांव पंडोरी अराईयां मे गुज्जर की पराली को आग लगने से तकरीबन डेढ लाख रुपये की पराली जल कर राख ।फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया ।बाल बाल बचे परिवार तथा पशु ।

 

आज दोपहर एक बजे के करीब  गांव पंडोरी अराईयां मे अचानक गुज्जर बीरू पुत्र जलालदीन के डेरे पर पड़ी पराली मे अचानक आग लग गई ।जो देखते ही देखते भड़क उठी ।कालू पुत्र जलालदीन ने तुरंत दसूहा जाकर फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी
।फायर ब्रिगेड कर्मीयों ने मौक़े पर पहुंच कर नजदीक ही बने गुज्जरों के डेरे को सुरक्षित कर आग को फैलने से रोकने के साथ साथ आग पर काबू पाया ।बीरू ने बताया कि उसके पास तकरीबन 150 पशु हैं।जिनके लिए यह चारा उन्होने इक्ट्ठा किया था।यह नुकसान तो हुआ ।आगे चारे के लिए भी उसे बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा ।

Related posts

Leave a Reply