पठानकेाट (RAJINDER RAJAN BUREAU) केन्द्र की आज विशेष टीम सिविल अस्पताल मंे पहुंची।
ृटीम का नेतृत्व कर रहे पोपुलेसन रिसर्च सेंटर से एसोसिएट प्रो. डा.वसीर अहमद भट्ट ने सिविल अस्पताल में एनएचएम के अधीन जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, जेएसवाये, टीवी प्रोग्राम, प्रधानमंत्री सुरक्षित अभियान, एसएनसीयू (नवजात हेतु), क्वालिटी इंशोरेंस, हैल्थ एंड वैलनैस सेंटरस लेबर रूम, अपरेशन थिएटर, फीमेल, मेल वार्ड, लैब आदि में जाकर चैक किया।
वहीं एसोसिएट प्रो.वसीर अहमद भट्ट ने मौजूद स्टाफ से भी जानकारी हासिल की, कि लोगों को किसी तरह ट्रीटमेंट व एनएचएम के अधीन सुविधाओ को कैसे मुहैया करवाया जा रहा है। इसके लिए स्टाफ से भी पूछा गया। उनके साथ सुरेश, जिला प्रोग्राम अफसर समेत अन्य मौजूद रहे।

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp