DOABA TIMES : धौलाधार एक्सप्रैस में दिल्ली से पठानकोट आ रही महिला से युवक पर्स छीन चलती रेलगाड़ी से हुआ फरार

धौलाधार एक्सप्रैस में दिल्ली से पठानकोट आ रही महिला से युवक पर्स छीन चलती रेलगाड़ी से हुआ फरार
जी.आर.पी सिटी पठानकोट में पीडि़त महिला ने दर्ज करवाई शिकायत
पठानकोट (RAJINDER RAJAN , RAJAN VERMA): एक तरफ जहां रेल मंत्रालय रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करके उन्हें नए स्वरूप देने में जुटी हुई है,वहीं रेलवे में सफर करने वाले यात्री अपनी यात्रा के दौरान इसको सबसे सुरक्षित एवं आरामदायक सफर के तौर पर मानते है और यहीं वजह है कि प्रतिदिन देश भर से लाखों की संख्या में यात्री अपने सामान के साथ रेलगाडिय़ों में सफर करके अपने गंतव्य की तरफ आवागमन एवं प्रस्थान करते है, लेकिन रेलगाडिय़ों में किए जाने वाला सफर कहां तक सुरक्षित रह गया है, इसकी उदाहरण पुरानी दिल्ली से पठानकोट पहुंचने वाली धौलाधार एक्सप्रैस रेलगाड़ी में सवार पठानकोट के भदरोया निवासी महिला प्रेम वत्ती के साथ हुई स्नैचिंग को देखने से मिलती है।

 

इसकी बाबत पीडि़ता प्रेमवत्ती ने जी.आर.पी सिटी पठानकोट को दी गई शिकायत में बताया कि वह गत रात्रि पुरानी दिल्ली से पठानकोट आने हेतु धौलाधार एक्सप्रैस रेलगाड़ी में सवार हुई थी तथा जब गाड़ी थाना संगरुर के अंतर्गत देर रात्रि करीब दो बजे पहुंची तो अचानक गाड़ी की स्पीड कम हो गई और इतने में एक युवक उनके कोच में घुस गया और उसने आनन फानन में उसका पर्स नुमा बैग छीन लिया, जिस पर उसने चिल्लाना शुरू किया तो जब तक कोई उठ पाता तब तक उक्त युवक चलती रेलगाड़ी से छलांग लगाकर फरार हो गया। इसकी बाबत जी.आर.पी पुलिस के ए.एस.आई हरजीत सिंह ने बताया कि उक्त महिला ने उन्हें बताया कि उसके पर्स में एक कीमती मोबाइल व 20 से 25 हजार रुपए की नकदी थी, जिसकी शिकायत पर जी.आर.पी पुलिस ने मामला दर्ज करके अपनी अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। उक्त बोगी में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने बताया कि उक्त वारदात से ठीक कुछ मिनट पहले पुलिस पार्टी उक्त बोगी में गश्त कर रही थी और वह अभी ए.सी कोच में पहुंचे ही थे कि पीछे से उक्त युवक घटना को अंजाम दे गया। जिसके चलते अन्य यात्रियों में भी खौफ की स्थिति पैदा हो गई। इसलिए रेल मंत्रालय को चाहिए कि रेलगाड़ी में पुलिस की संख्या में बढ़ौतरी करते हुए सुरक्षा को ओर मजबूत बनाएं ताकि रेलयात्री चलती रेलगाडिय़ों में लूट का शिकार होने से बच सके।
————————

Related posts

Leave a Reply