DOABA TIMES : नकली देसी घी की फैक्टरी का भंडाफोड़

नकली देसी घी की फैक्टरी का भंडाफोड़

Jalandhar – (Sandeep Singh Virdi/Sukhpal Singh/Gurpreet Singh): शहर के लोगों को नकली देसी घी खिलाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है। सेहत विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी कर सूर्या एंकलेव के साथ पड़ते रॉयल एंकलेव में स्थित फैक्टरी को सील किया है। टीम ने वहां से करीब 250 किलो नकली देसी घी बरामद किया है। साथ ही वहां से ऐसे स्प्रे भी बरामद किए हैं, जिससे डालडा की खुशबू देसी घी में बदल जाती थी।

डीएचओ डॉ. सुरिंदर नंगल ने बताया कि सूचना के आधार पर टीम ने एसवी ट्रेडर पर रेड करके नकली देसी घी बरामद किया है। डीएचओ के मुताबिक देसी घी में कुछ भी मिक्स नहीं किया जा सकता। मौके से बरामद सामान पता चलता है कि वहां से बरामद असली देसी घी नहीं है। उन्होंने 250 किलो देसी घी को एक प्लाट में फेंकवाकर नष्ट कर दिया और बाकी सेंपल को चेक करवाने के लिए लैब भेज दिए है। उनके मुताबिक एसवी ट्रेडर का मालिक दीपक डालडा में स्प्रे करवाकर व अन्य चीजों का मिलाकर देसी घी बनाता था।

Related posts

Leave a Reply