पठानकोट (RAJINDER RAJANBUREAU) विधायक अमित विज के प्रयासांे से सिविल सर्जन डा विनोद सरीन के निर्देशानुसार राम शरणम् आश्रम दौलतपुर ,वार्ड नं 43 मेें निशुल्क मैडिकल चैक अप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप मंे 76 के करीब जरूरतमंद लोगों की जांच करवाने के बाद दवाई भी दी गई। मौके पर कांग्रेसी नेता अनिल विज विशेष रूप से उपस्थित हुए तथा स्वास्थय विभाग की प्रशंसा की। मौके पर डा राकेश सरपाल ,डा सूरभि, व आशा वर्करों न अपना योगदान दिया।
मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता शशि शर्मा, ननू राणा, गुरदेव सिंह पपू, सुभाष कुमार पप्पी, सुरिदर कुमार टिक्का, कुलजीत सिंह के अतिरिक्त अन्य भी थे।
प्रदूषण मुक्त पृथ्वी के अभियान के तहत सोसायटी ने 643 पौधे किये रोपित

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp