DOABA TIMES : प्राइमरी शिक्षा हर बच्चे को दिलानी मेरा फर्ज है – जिला शिक्षा अफसर पवन कुमार जिला शिक्षा अफसर (ऐ.सि)

नवांशहर, 02 मार्च (जोशी)
माननीय सचिव शिक्षा विभाग पंजाब जी के दिशा निर्देशों के अनुसार आज पवन कुमार जिला शिक्षा अफसर (ऐ.सि) सभस नगर ने शहर के स्लम एरिया में डोर टू डोर नये दाखिले सम्बन्धित सर्वे किया। इस मौके उन्होंने माँ बाप और एन.जी.ओ को सरकारी स्कूलों में अपने बच्चे दाखिल करवाने के लिए प्रेरित करते कहा कि प्राथमिक शिक्षा हर बच्चे तक दिलानी मेरा फर्ज है। अब सरकारी स्कूलों में नर्सरी क्लास भी शुरू हो गई है। जिस में वह अपने 03 साल तक के बच्चे को भी स्कूल में दाखिल करवा सकते हैं।

 

इस मौके टीम की तरफ से राम नगर, इबराहम बस्ती, बालमीकि मोहल्ला, कुष्ट आश्रम पंडोरा मोहल्ला आदि में सर्वे किया गया। इस मौके उन के साथ उप जिला शिक्षा अफसर छोटू राम, सतनाम सिंह जिला कोआरडीनबेटर पढ़ो पंजाब, गुरदयाल सिंह सोशल मीडिया कोआरडीनेटर, नील कमल, सुक्खराम, जुगल किशोर दत्ता एन.जी.ओ और स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Reply