DOABA TIMES ; मईया जी असीं नौकर तेरे वैष्णों धाम में मूर्ति स्थापना दिवस मां की कृपा से मनाया

होशियारपुर (ADESH) : आज मईया जी असीं नौकर तेरे वैष्णों धाम में मूर्ति स्थापना दिवस मां की कृपा से मनाया गया। इस अवसर पर सबसे पहले हवन करवाया गया। जिसके बाद कन्या पूजन, ब्रह्म भोज व मां की कृपा से लंगर लगाया गया।

इस मौके पर शाम लाल, महिंदर पाल गुप्ता, विजय कश्यप, अश्वनी छोटा, राकेश शर्मा, दिनेश गप्ता, कुलदीपक मल्होत्रा, अंकुर तुलसी, कपिल देव, हरिधर, राजवंश, संजीव ठुकराल ने मंदिर में होने वाले सभी विकास कामों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

इस अवसर पर गोपी चंद कपूर, संदीप सैनी, भारत भूषण वर्मा, कृष्ण गोपाल आनंद, हरपाल लाडा, राजेश वर्मा, मिंटू गुप्ता, हरीश खोसला, अश्वनी गैंद, बाली जी, अंकित वालिया, साहिल वध्वा, हनी शर्मा, सुरिंदर शर्मा, वीर प्रताप राणा भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply