DOABA TIMES : मां वैष्णो धाम मंदिर में आकर मन को मिला अध्यात्मिक आनंद : फिरोज खान

-मां दा लाडला भेंट की शूटिंग मां वैष्णो धाम मंदिर में की
होशियारपुर, 24 फरवरी (ADESH): मां वैष्णो धाम मंदिर में आकर मन को अध्यात्मिक आनंद की प्राप्ति हुई है। उक्त बात मां वैष्णो धाम मंदिर में  अपना धार्मिक भेंट मां दा लाडला की शूटिंग के दौरान पहुंचे प्रसिद्ध  पंजाबी गायक फिरोज खान ने कही।

उन्होंने कहा कि प्रबंधक कमेटी की ओर से समूह श्रद्धालुओं का सेba tवा का सहयोग लेकर मंदिर का निर्माण बहुत ही श्रद्धापूर्वक किया गया है क्योंकि जो इस मंदिर में आकर मां का दर्शन करता है उसे एक अलग की अलौकिक अध्यात्मिकता का अहसास होता है। इस मौके पर प्रबंधक कमेटी की ओर से फिरोज खान, डायरैक्टर सुशील शर्मा, टीम के सदस्यों जिनमें साहिल शर्मा, जुम बाक्समिडीया, अनिल मट्टू, प्रोड्यूसर पलविंदर सिंह चाहल, शमशेर सिंह चाहल, सन्नी नागरा, शालिनी आदि को प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रबंधक कमेटी के प्रधान शाम लाल, विजय कश्यम, अश्विनी छोटा ने मां का चुनरी भेंट कर सम्मानित किया।    

Related posts

Leave a Reply