DOABA TIMES : रोहन गुप्ता ने परिवार सहित की मां गंगा जी की आरती

होशियारपुर,(ADESH): ईया जी असी नौकर तेरे वैष्णो धाम भरवाई रोड में गंगा आरती बड़ी ही श्रद्धा एवं विधिपूर्वक की गई। इस अवसर पर रोहन गुप्ता ने परिवार सहित पहुंच कर ने मां गंगा की आरती श्रद्धा से करवाई।  इस मौके पर उनके साथ उनके परिवारिक सदस्यों में महेंद्र गुप्ता, प्रवीण गुप्ता शामिल थे।
इस मौके पर मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रबंधकों की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  प्रबंधक कमेटी के प्रधान शाम लाल, महिंदर पाल गुप्ता,   राकेश शर्मा, विजय कश्यप, अश्वनी शर्मा छोटा, दिनेश गुप्ता, संजीव ठकुराल, अंकुर तुलसी, दविन्द्र देवगण, साहिल वदवा, अमित गुप्ता,हरी सिंह सैनी, हरपाल सिंह लाडा, हैप्पी, बिंदू राज कुमार, लक्की सहगल भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply