DOABA TIMES : शहीद राजेश्वर सिंह सरकारी हाई स्कूल झेला शकरगढ़ में करियर गाइडेंस प्रोग्राम आयोजित

PATHANKOT (RAJINDER RAJAN BUREAU) करियर गाइडेंस प्रोग्राम करवाया गया माननीय डायरेक्टर जनरल स्कूल शिक्षा पंजाब और जिला शिक्षा अफसर सीनियर सेकेंडरी पठानकोट की तरफ से जारी हिदायत  अनुसार  शहीद राजेश्वर सिंह सरकारी हाई स्कूल झेला शकरगढ़ में करियर गाइडेंस प्रोग्राम आयोजित किया गया. इस प्रोग्राम की अध्यक्षता डी जी सिंह हेड मास्टर की तरफ से की गई . प्रोग्राम पंजाब के समूह सरकारी हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में करवाया जा रहा है. इस प्रोग्राम में कैप्टन कुलजीत सिंह सैनिक भलाई अफसर पठानकोट, अमित चंद ,रेनू बाला, कुलदीप राज, जसबीर सिंह और जितेंद्र सिंह और रिसोर्स पर्सन उपस्थित हुए..

इस दौरान आए हुए मेहमानों ने विद्यार्थियों को अपने करियर्स संबंधी जानकारी दी कैप्टन कुलजीत  सिंह ने विद्यार्थियों को फौज में भर्ती होने के बारे में विस्तार सहित समझाया. डॉक्टर रेनू बाला और अमित चंद ने विद्यार्थियों को हेल्थ के बारे में जानकारी दी. विद्यार्थियों को इस दौरान साहित्य संबंधी आ रही मुश्किलों के बारे में भी अवगत करवाया गया, लड़कियों को युवा अवस्था में आने वाली परेशानियों व उनके हल संबंधी जरूरी बातें समझाई गई. बैंक मैनेजर कुलदीप राज उनके साथी जसवीर सिंह ने बैंक के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया और सफल होने के लिए  कड़ी मेहनत करने की बात कही.

इस दौरान लखविंदर सिं,ह रितेश महाजन, ममता सैनी, रेनू बाला बचनी देवी, शिवलाल, बलविंदर सिंह, इंद्रपाल सिंह, जोगिंदर सिंह, स्कूल के एसएमसी कमेटी के मेंबर विद्यार्थी व उनके अभिभावक उपस्थित थे.

Related posts

Leave a Reply