DOABA TIMES ; शिवसेना और अलग अलग संगठनो ने शहिदी स्मारक जंगी यादगार में इक्कटठे हो कर दी श्रद्धांजली

HOSHIARPUR (ADESH) आज शिवसेना और अलग अलग संगठनो ने आज ग्रीन व्यू पार्क के साथ शहीद सैनिको के लिए बनाए जंगी यादगार में 14 फरवरी को आंतकियो द्वारा पुलवामा में 40 जवान शहीद किए गए थे जिसकी याद में शहिदी स्मारक जंगी यादगार में इक्कटठे हो कर श्रद्धांजली दी गई और शहीद हुए जवानो आत्मिक शांति के लिए मोमबती जला कर दो मिनिट का मौन रखा गया

इस अवसर पर रणजीत राणा , जावेद खान और समस्त संगठन नेताओ ने सरकार को याद करवाया कि शहीद हुए जवानों के परिवारों की सुद्ध पुरी तरह से नहीं ली गई है और ना ही शहीद हुए जवानों की याद में इस दिन को काला दिवस घोषित किया गया । इस अवसर पर सनातन धर्म महांवीर दल के पंजाब प्रधान कृष्णगोपाल आनंद , नई सोच वैल्फेयर सोसाईटी के प्रधान अश्वनी गैंद , सफल भारत गुरू पंरपरा के प्रधान वीर प्रताप राणा , शिव मंदिर विकास सम्मती के उप्पाध्यक्ष , व अध्यक्ष रघुवीर सिंह बेदी और अशोक सूद हैप्पी , संघर्ष कमेटी के प्रधान कर्मवीर बाली , पवन शर्मां , सोनू जोशी, राज कुमार काली , संदीप जप्पड़ा , संदीप सिद्धू ने कहा कि आंतकियों ने पुलवामा हमले में शहिद हुए जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता इनकी बदौलत ही हम चैन की नींद सोते हैं इस अवसर पर सभी संगठनों ने शहीद समारक जंगी यादगार में पुष्पांजली अर्पित की ।

Related posts

Leave a Reply