DOABA TIMES : श्री विश्वकर्मा पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल में वार्षिक परिणाम समारोह मनाया

श्री विश्वकर्मा पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल में वार्षिक परिणाम समारोह मनाया
नवांशहर, 13 मार्च (जोशी)
आज श्री विश्वकर्मा पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल, मूसापुर रोड नवांशहर में प्रधान सरदार इकबाल सिंह जी की अगुवाई में वार्षिक परिणाम समारोह मनाया गया। स्टेज का संचालक मैडम मिस चेतना ने किया। माननीय प्रिंसिपल श्रीमती रजनीश कुमारी जी व् अन्य  कमेटी के सदस्यों ने इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियो को सम्मानित किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने भांगड़ा, गिद्दा, कविता और मॉडलिंग आदि कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने मॉडलिंग का प्रदर्शन करके सभी का मन मोह लिया। इस समारोह में आये हुए मेहमानों, बच्चों के माता-पिता सभी ने लुत्फ़ उठाया।

इस मौके पर स.सुरिंदर सिंह भोगल, श्री जसविंदर कुमार महालों व अन्य कमेटी मेंबरों ने छात्रों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर डॉ.गुरमीत सिंह  विशेष तौर पर शामिल हुए। इस दौरान स्कूल क्लर्क मैडम श्रीमती शांता शर्मा, मैडम प्रियंका, रमन, हीना बाली, नीरू, प्रियंका, श्रीमती हरबंस कौर, प्रीती, रजनी, जसविंदर कौर, नीरज, मिस प्रियंका, श्री राजेश कुमार, श्री दीपक कुमार व अन्य स्टाफ ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी

Related posts

Leave a Reply