DOABA TIMES LATEST : वाल्मिक समाज के लोगों ने पंजाब कैबिनेट मंत्री भारत भूषण का फूंका पुतला 

  –वाल्मिक भाईचारे को माफ़िया बताने का वीडियो हुआ था वायरल 

नवांशहर, 2 मार्च (जोशी) वाल्मिक समाज के लोगों तथा मिऊंसपल इंप्लाइज यूनियन नगर कौंसिल नवांशहर की ओर से भगवान बाल्मीकि प्रबंधक कमेटी प्रधान विक्की गिल व सफाई यूनियन प्रधान सूरज खोसला के नेतृत्व में पंजाब कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू का पुतला फूंका गया। जिस का कारण पिछले दिनों आशू की एक वीडियो वायरल हुई जिस में वाल्मीकि भाईचारे के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर वाल्मिक समाज के लोगों ने आज रोष प्रदर्शन किया।

इस मौके पर वाल्मिक समाज के लोगों ने भारत भूषण आशू मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। उन्होंने कहा कि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि भारत भूषण आशू की ओर से वाल्मिक भाईचारे को माफिया बताया गया है। जिसके विरोध में मिऊंसपल एंप्लाइज यूनियन तथा वाल्मिक समाज की ओर से भारत भूषण आशू के खिलाफ आज का रोष प्रदर्शन मार्च निकाला गया तथा पुतला जलाया गया। इस मौके पर चेयरमैन सतपाल, प्रधान सफाई यूनियन सूरज खोसला, पवन वाल्मिक प्रबंधक कमेटी प्रधान विक्की गिल, रजिंदर खोसला, अनिल बालू, सुरेंदर खोसला, अश्विनी खोसला, चौधरी सनी कुमार, हैप्पी साईं, बिट्टा सभरवाल, राजकुमार सभरवाल, सुरेंदर बगानिया, मनी, गोल्डी, धर्मेंद्र, आशीष, अजय कुमार, विमल कुमार आदि उपस्थित रहे।।

Related posts

Leave a Reply