DOABA TIMES LATEST : एक्टिवा व बस की टक्कर में दो स्कूल की छात्राएं गंभीर जख्मी

गढदीवाला27/2/2020 :(yogesh gupta spl corresp) ट्यूशन पढ़कर  लौट रही बारहवीं कक्षा की दो छात्राएं टांडा मोड के पास दसूहा-होशियारपुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना के दौरान गंभीर चोटें आईं।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से पठानकोट जाने वाली पंजाब रोडवेज पठानकोट की बस पीबी 08 ईडी 0798 जब गढ़दीवाला टांडा मोड़ पर पहुंची, तो गढ़दीवाला टांडा रोड से एक्टिवा पी बी 21 एफ  6760 पर सवार, कमलदीप कौर पुत्री हरजिंदर सिंह निवासी पंडोरी अटवाल और रवनीत कौर पुत्री हरनेक सिंह निवास वार्ड नं 1 जो कि शहर के एक स्कूल में बारहवीं कक्षा में नान मेडिकल की छात्राएं है और गढ़ीवाला-टांडा रोड के एक ट्यूशन सेंटर से लौट रही थी।

जैसे ही वे मेन रोड पर अपनी लेकर चढी तो उनकी एक्टिवा बस  से टकरा गई।  परिणामस्वरूप, दोनों छात्रों को गंभीर चोटें आईं।

स्थानीय लोगों ने तुरंत गढीवाला पुलिस को सूचित किया और गंभीर  दोनों लडकियों को गढ़दीवाला के एक निजी अस्पताल ले जाया गया।  लड़कियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें दसूहा सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।  इस मौके पर गढ़दीवाला पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और बस को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related posts

Leave a Reply