DOABA TIMES LATEST : SSP. अलका मीना ने एएसआई सतनाम सिंह को पदोन्नति स्टार लगाकर किया सम्मानित

नवांशहर, 2 मार्च (जोशी)   जिला शहीद भगत सिंह नगर एसएसपी अलका मीना ने एएसआई सतनाम सिंह को पदोन्नति स्टार लगाकर सम्मानित किया। इस मौके पर सतनाम सिंह ने कहा कि जिस तरह वह पहले ईमानदारी व लगन से अपनी सेवाएं दे रहे हैं आगे भी इसी तरह देते रहेंगे।

 

इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्यों ने उन्हें मुबारकबाद दी। इस अवसर पर बलविंदर सिंह भिखी एसपी हेड क्वार्टर, मनविंदरवीर सिंह एसपी पीबीआई, सर्वजीत सिंह एसएचओ थाना सदर नवांशहर उपस्थित रहे।।

Related posts

Leave a Reply