DOABA TIMES LATEST : करतारपुर की पुलिस ने नाकाबंदी दौरान एसटीएफ टीम पर हमला करने वालों को व्यक्तियो को किया काबू

करतारपुर की पुलिस ने नाकाबंदी दौरान एसटीएफ टीम पर हमला करने वालों को व्यक्तियो को किया काबू
जालंधर ( SANDEEP VIRDI BUREAU): देहात पुलिस के थाना करतारपुर की पुलिस ने नाकाबंदी दौरान एसटीएफ टीम पर हमला करने वालों को व्यक्तियो को काबू किया है। बाइक सवार दो नशा तस्करों से 107 ग्राम हेरोइन बरामद की है।जानकारी देते हुए डीएसपी सब डिवीजन करतारपुर सुरिंदर पाल धोगड़ी ने बताया कि थाना करतारपुर के प्रभारी पुष्पबाली ने अपनी टीम और एसटीएफ जालंधर देहाती के एसआई सुरिंदर सिंह सहित करतारपुर से किशनगढ़ लिंक रोड पर नाकाबंदी की हुई थी।
इसी दौरान पिंड नौगज्जा की तरफ से एक स्पलेंडर बाइक पर सवार आते दो नौजवानों को रुकने का इशारा किया तो वह घबरा गए और बाइक वापस मोड़ कर भागने लगे। तभी पुलिस पार्टी ने दोनों युवकों को काबू कर लिया। युवकों की तलाशी लेने पर दोनों के पास से 107 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।पकड़े गए व्यक्तियो की पहचान जसवीर सिंह उर्फ पाला पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी हमीरा थाना सुभानपुर जिला कपूरथला और मनप्रीत सिंह उर्फ मनु पुत्र महिंदर सिंह निवासी काला खेड़ा थाना करतारपुर जिला जालंधर को तौर पर बताई जा रही है। आरोपी ने 12.12.2019 में एसटीएफ टीम पर हमला किया था, इसी मामले में वह वांछित चल रहा था और पुलिस उसे तलाश कर रही थी। जांच दौरान पता चला कि आरोपी जसवीर सिंह उर्फ पाला थाना सुभानपुर में 307 के मामले में वांछित है। आरोपी ने साल 2019 दिसम्बर में एसटीएफ टीम पर हमला किया था जिसके बाद से आरोपी फरार था। पुलिस आरोपियों से आगे पूछताछ कर रही

Related posts

Leave a Reply